निर्वाण
निस्तेज सा सूरज लगे
निष्प्राण सी निज चेतना
नि:शब्द सी वायु चले
नि:शक्त सी हर वेदना
निकुंज कैसा है यहाँ
निष्ठुर दिखे मन आँगना
निमग्न होते जा रहे
निबद्ध सरे पल जहाँ
निमिष-निमिष कर जल रहा
निर्माल्य नारी - जाति का
निर्भेद कर निर्मुक्त कर
निर्वाण सी यह प्रेरणा ।।
~बोधमिता
महाभिनिष्क्रमण ने पाया निर्वाण ...
जवाब देंहटाएं:) dhanyawaad
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर ! शब्द एवं भावों का सुन्दर संयोजन !
जवाब देंहटाएं